CATEGORIES

April 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930 
April 26, 2024

33 राज्यों के 736 जिलों में हो रहा ड्राई रन

8 Jan. Vadodara: आज देश में तीसरे राउंड में ड्राई रन किया जा रहा है। आज देश के 33 राज्यों के 736 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का दूसरा फेज चल रहा है। इसके पीछे का मकसद यह है कि रियल वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले पता चल जाए कि क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं। आज तमिलनाडु के दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ड्राई रन का जायजा लेने के लिए पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि, “अगले कुछ दिनों में हम देश के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाना शुरू कर पाएंगे।”

ड्राई रन कैसे किया जा रहा है?

ड्राई रन की प्रोसेस में वैक्सीनेशन के अलावा चार पड़ाव शामिल हैं। इनमें ये प्रक्रियाएं शामिल है…

1. बेनीफिशियरी (जिन लोगों को डमी वैक्सीन लगाई जानी है) की जानकारी

2. जहां वैक्सीन दी जानी है उस जगह की डिटेल

3. मौके पर डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन

4. वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल और रिपोर्टिंग की जानकारी अपलोड करना शामिल है।

ड्राई रन की लिस्ट में शामिल लोगों को डमी वैक्सीन दी जा रही है। तो वहीं, इस दौरान वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए जरूरी इंतजामों का रिव्यू भी किया जा रहा है।

प्रत्येक सेंटर पर तीन कमरे बनाए गए हैं। पहला कमरा वेटिंग के लिए। इसमें हेल्थ वर्कर की पूरी जानकारी का डेमो मिलान किया जा रहा है।

दूसरे कमरे में वैक्सीन दी जा रही है।

तीसरे कमरे में वैक्सीन लगवाने वाले को 30 मिनट रखा जा रहा है। ताकि उसे कोई परेशानी होने पर इलाज दिया जा सके।

पहला ड्राई रन 2 जनवरी को हुआ था

पिछले ही हफ्ते 125 जिलों के 285 सेंटर्स पर पहले फेज का ड्राई रन हुआ था। अधिकतर राज्यों में यह रिहर्सल ठीक-ठाक रही। कुछ जगहों पर खामियां भी सामने आईं। भोपाल में 5 कमियां पता चलीं थीं।

1. वैक्सीनेशन की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के लिए सूचना मैनुअल देनी पड़ी।

2. कई स्वास्थ्यकर्मी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर नहीं पहुंचे थे। ऐसे में वैक्सीन लगने के बाद जो SMS आया वे उसे नहीं दिखा पाए।

3. ऑब्जरवेशन रूम में जगह की कमी।

4. ठंड की वजह से कई लोग स्वेटर जैकेट और फुल बांह के कपड़े पहनकर आए जिससे वैक्सीनेशन में देरी हुई।

5. वैक्सीन के दौरान सामाजिक दूरी नहीं दिखी।