HindiPhoto Story
हे भगवान Stay at home कब ?


हे भगवान STAY AT HOME कब ?
सूरत के किम सिटी में यूपी और बिहार के रहने वाले मज़दूर सरकार की मंज़ूरी लेकर ,अपने वतन जाने रवाना हुवे तो सही लेकिन मध्य प्रदेश की सीमा से उन्हें वापस लौटा दिया गया। और वो वापस हालोल होते हुए बड़ौदा गोल्डन चौकड़ी आ गए। समझ नहीं आ रहा था की क्या करे। इतनी ज्यादा तादाद में परप्रांतियों को देख वड़ोदरा पुलिस भी हरकत में आ गयी। किसी तरह इनको समझा भुझाकर गोल्डन चौकड़ी से अहमदाबाद और अहमदाबाद से शामला जी बॉर्डर होकर राजस्थान से बिहार और युपी तक जाने का रास्ता दिखाकर राहत की साँस ली और मामला अन्य राज्यों की पुलिस पर डालकर इन दिहाड़ी मज़दूरों को एक बार फिर भटकने छोड़ दिया। देर शाम अच्छी खबर आये की सरकार इन मज़दूरों के लिए रेल यातायत मुहैय्या करने का वादा किया है।