CATEGORIES

April 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930 
April 23, 2024

क्या ऐसे बनेगा शहर स्मार्ट सिटी!!!

कई सालों से स्मार्ट सिटी का गाना गा रहे वड़ोदरा के प्रशासन को स्मार्ट सिटी की नई रैंकिंग से बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वड़ोदरा शहर इस सूची से 14 स्थान पीछे हो गया है।

देश में जब 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना में वड़ोदरा का नाम भी शामिल हुआ था, तब वडोदरा शहर के लोग उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के नाम पर काफी खुश हुए थे, लेकिन बीते सालों में स्मार्ट सिटी की योजनाओं के नाम पर वड़ोदरा के नागरिकों को कुछ खास सुविधाएं नहीं मिली है।अब यह बात देश की 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में भी सामने आई है।

पिछले वर्ष वड़ोदरा इस रैंकिंग में छठे नंबर पर था,जो अब 20वें स्थान पर पहोंच गया है।स्मार्ट सिटी की सूची में पहले नंबर पर सूरत और चौथे नंबर पर अहमदाबाद है, लेकिन वड़ोदरा में जगह जगह फैली गंदगी,टूटी फूटी सड़कें,दूषित पानी और सुचारू जलापूर्ति की समस्याओं की वजह से स्मार्ट सिटी रेंकिंग में वड़ोदरा काफी पीछे रह गया है।

कुछ महीनों पहले वडोदरा महानगर पालिका में नए जनप्रतिनिधियों को सत्ता सौंपी गई है,लेकिन शहर में पानी, ड्रेनेज,सड़के,स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर कोई खास काम शुरू नहीं हुए है।

स्मार्ट सिटी अंतर्गत शुरू किए गए 54 में से 35 प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं,जबकि 16 प्रोजेक्ट फिलहाल चल रहे हैं और 3 प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। वडोदरा महानगर पालिका में चुनकर आए नए जनप्रतिनिधि ठोस विज़न और नए विकास कार्यों की ब्लू प्रिंट लेकर आगे बढ़ेंगे, तभी वड़ोदरा स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में अगले साल तक आगे बढ़ पाएगा।