
File Photo
23 July Vadodara : शहर में कोरोना की मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है।आधिकारिक तौर पर शहर में अब तक 67 लोगों की मौत हुई है, लेकिन बिनअधिकारीक तौर पर जो लोग कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे ऐसे मृतकों की संख्या 250 – 300 तक पहुंच गई है।
बीती रात 12 बजे से आज दोपहर के 12 बजे तक शहर के विभिन्न अस्पतालों में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर सूत्रों के आधार पर सामने आई है। जिसमें आजवा रोड के चामुंडा नगर में रहने वाली 66 साल की दमयंती शंकर भाई, तरसाली में रहने वाले 54 साल के भरत पटेल, अंकलेश्वर के 58 साल के दिलीप मोची, सुभानपुरा के 70 साल के सुमित मिस्त्री, कलाली फाटक निकट सोनल पार्क की निवासी 68 साल की उर्मिला दुबे,वाड़ी के पोमली फलिया क़ी 60 साल की रंजन राजपूत और भरूच की 47 साल की महिला ज्योत्स्ना राठौड़ की मौत हुई है।
वडोदरा शहर में बुधवार को 80 नए कोरोना केस पॉजिटिव पाए गए। वडोदरा महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 24 घंटों में 576 लोगों के कोरोना टेस्ट किये गए।जिसमें से 496 लोगों के कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं। जबकि 80 लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है। शहर में 3837 कोरोना के कुल केस अब तक दर्ज हो चुके हैं ।शहर में 663 सक्रिय कोरोना केस है। जिसमें से 132 मरीज ऑक्सीजन पर है,34 संक्रमित वेंटीलेटर पर है। जबकि 497 मरीजों की स्थिति स्टेबल है।शहर में 44 लोग डिस्चार्ज भी हुए है। शहर में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 3107 हो गई है।