HindiReligionVadodara News
देव उठनी एकादशी के दिन निकलने वाली भगवान रणछोड़राय की बारात 15 दिनों बाद आज सादगी के साथ आयोजित की गई

पिछले कई महीनों से कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम बाधित हो रहे हैं। जिसका असर एमजी रोड से निकलने वाली रणछोड़जी की बारात पर भी पड़ा था।सालों पुरानी परंपरा को तोड़कर 15 दिनों बाद आज कार्तिक महीने की ग्यारस को सादगी के साथ इस शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। भगवान बारात लेकर लक्ष्मीजी के मंदिर उन्हें ब्याहने पहुंचे। जहां राज्यमंत्री योगेश पटेल की उपस्थिति में विधि को संपन्न कराया गया। यह शोभायात्रा एमजी रोड के रणछोड़राय मंदिर से निकलकर मेहता रोड स्थित लक्ष्मीजी मंदिर पहुंची। इस दौरान सिर्फ चंद भक्त ही उनके साथ जुड़े।