CATEGORIES

April 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930 
April 20, 2024

#railwaypolice

1 min read

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश,पुल पर डेटोनेटर से ब्लास्ट, PM मोदी ने 13 दिन पहले किया था उद्घाटनउदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया। इससे पटरियों पर क्रैक आ गई है, मौके से बारूद भी मिला है। बदमाशों की साजिश पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी। धमाके से चार घंटे पहले ही इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पर कहा की- मौके पर ATS, NIA और रेल पुलिस जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। 3-4 घंटे में ट्रेनों की आवाजाही सुचारु हो जाएगी।