CATEGORIES

April 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930 
April 19, 2024
panchayat-election (1)

पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण का चुनाव

01 Apr. West Bengal: पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के चुनाव आयोजित कराए गए। चुनाव में उम्मीदवारों के पक्ष में भारी वोट पड़े हैं ऐसे में यह वोट किसकी झोली में आते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले गए। दूसरे फेज में आज 30 सीटों पर वोटिंग कराई गई। पहले फेज में भी 30 सीटों के लिए ही वोटिंग की गई थी। यहां 30 में से 8 सीटें रिजर्व है। बंगाल में कुल 10 हजार 620 पोलिंग स्टेशन रहे।दूसरे चरण में कुल 171 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। जिनमें 19 महिला उम्मीदवार रही। इस इलाके में करीब 75,94, 549 मतदाता रहे।

दूसरे चरण की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में वोटिंग पर आज पूरे देश की निगाहें रही,क्योंकि यहां से खुद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मैदान में हैं और उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं कभी ममता के सहयोगी रहे बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी। पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। इसी बीच ममता बनर्जी ने वोटिंग पूरी होने के पहले ही विक्ट्री साइन यानी जीत का साइन दिखा दिया है। इसी के साथ ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि चुनाव आयोग और अमित शाह, कृपया अपने गुंडों को नियंत्रित करो जो रैलियों में महिला पत्रकारों को घेर रहे हैं।मैंने इससे बुरा चुनाव नहीं देखा।