CATEGORIES

April 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930 
April 25, 2024

India received the first batch of Sputnik V from Russia

आज पूरा भारत कोरोना महामारी की दुसरी लहर से लड़ रहा है, जिस बीच इस लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए कई सारे विदेशी देश भी सामने आए हैं।
इसी के चलते आज भारत के हैदराबाद में, रूस में बना कोरोना का टिका Sputnik V का पहला खेप रूस से उड़ान भर के भारत आ पहुंचा है।
इस पहली खेप में करीब 150000 Sputnik V के टीके आए हैं, और साथ ही में इसी महीने के आने वाले दिनोंv में Sputnik V के 3 और खेप आने वाले हैं।
यह पहला खेप हैदराबाद के Dr. Reddy के प्रयोगशाला में पहुंचाया जाएगा, जिन्होंने Sputnik V के टिको के लिए रूस से हाथ मिलाया है। आपको बता दे कि, इस साल 13 अप्रैल को, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोनावायरस के खिलाफ Sputnik V वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दी। Sputnik V को मंजूरी देने वाला भारत 60 वाँ देश बना है।