CATEGORIES

April 2024
MTWTFSS
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930 
April 25, 2024

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पहले ओवर में 2 विकेट गंवाए

25 Feb. Ahmedabad: इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 145 रन ही बना सकी। दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 112 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ने उस पर 33 रन की बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने पहले ओवर में बिना खाता खोले 2 विकेट गंवाए। अक्षर पटेल ने जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया। फिलहाल, डॉम सिबली क्रीज पर हैं।

टीम इंडिया ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टीम ने 46 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए। अजिंक्य रहाणे ने 7 रन बनाये, रोहित शर्मा (66 रन), ऋषभ पंत (1), वॉशिंगटन सुंदर (0) और अक्षर पटेल (0) पर ही पवेलियन लौट गए। जैक लीच ने रहाणे और रोहित को LBW कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कप्तान जो रूट ने ऋषभ पंत को कैच आउट कराया। इसके बाद रूट ने एक ही ओवर में सुंदर को क्लीन बोल्ड और वहीं अक्षर को कैच आउट कराया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने बड़े शॉट खेलकर स्कोर आगे बढ़ाया, लेकिन वे भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

लीच ने 4 और रूट ने 5 विकेट लिए

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने 96 बॉल पर 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 27 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए स्पिनर जैक लीच ने 4 और जो रूट ने 5 विकेट लिए। इंग्लिश टीम के कप्तान रूट पार्ट टाइम स्पिनर हैं। रूट ने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं। वे डे-नाइट टेस्ट में सबसे कम 8 रन देकर 5 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश बॉलर बन गए हैं।

भारतीय पिचों पर विदेशी टीम के पार्ट टाइम स्पिनर ने पहले भी कमाल दिखाया है। 2004 में मुंबई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल क्लार्क ने 9 रन देकर 6 विकेट लिए थे। हालांकि, उस मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

37 साल बाद किसी इंग्लिश कप्तान ने 5 विकेट अपने नाम किये हैं

रूट 37 साल बाद एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश कप्तान बन गए हैं। इससे पहले जुलाई 1983 में बॉब विलिज ने यह कारनामा किया था। विलिज ने लीड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में 35 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

रोहित-कोहली ने टीम को संभाला

पहले दिन की शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने लगातार 2 ओवर (15वें और 16वें) में 2 विकेट का झटका मिला। ओपनर शुभमन गिल ने 11 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता नापा। जोफ्रा आर्चर की बॉल पर जैक क्राउली ने उनका विकेट लिया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल सके और स्पिनर जैक लीच ने उन्हें LBW किया। ओपनर रोहित शर्मा ने एक छोर संभाले रखा। वहीँ उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 बॉल पर 64 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला। पहला दिन खत्म होने से ठीक पहले कोहली 27 रन बनाकर जैक लीच की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।

गेंदबाज़ी की बात करें तो मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 9 विकेट लेकर 112 रन पर ऑलआउट किया था। अक्षर को 6 और अश्विन को 3 विकेट मिले। अक्षर ने लगातार दूसरी पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके। पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किये थे।