यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए नहीं होगी 12वीं के नंबरों की जरूरत

Image Source : Archives
22 March 2022
देश के केंद्रीय विश्वविद्लायों में एडमिशन का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है जिसके तहत अब सेंट्रल यूनिवर्सिटीस में एडमिशन 12वीं के अंकों के आधार पर नहीं बल्कि सिर्फ एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के ग्रैजुएट कोर्स में दाखिले के लिए जुलाई के पहले हफ्ते में CUET का आयोजन किया जाएगा। ये कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करेगा। इस टेस्ट का पैटर्न जल्दी ही जारी किया जाएगा और अप्रैल के पहले हफ्ते से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। UGC इस संबंध में जल्द ही विस्तृत सूचना जारी करेगी।