भारत ने बांग्लादेश को किया ऑल आउट

Image Source: Twitter
22 March 2022
महिला वर्ल्ड कप 2022 के एक अहम मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश (IND W vs BAN W) को 110 रन से हरा दिया. यह टूर्नामेंट में भारत की छठे मैच में तीसरी जीत है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बनाए थे. भारत के लिए यस्तिका भाटिया (Yastia Bhatia) ने सबसे अधिक 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali verma) ने भी 42 रन जोड़े. निचले क्रम में ऑलराउंडर स्नेह राणा ने 23 गेंद में तेजतर्रार 27 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 40.3 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 4 विकेट लिए.
इस जीत के साथ ही मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो गईं हैं. भारत अब पॉइंट्स टेबल (Womens World cup 2022 Points Table) में वेस्टइंडीज को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गया है. भारत ने अब तक 6 मैच खेले हैं. इसमें उसे 3 में जीत और इतने ही मुकाबले में हार मिली है. भारत के कुल 6 अंक हैं. इस जीत के बाद भारत का नेट रन रेट 0.768 हो गया है, जो दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका (0.092) से भी बेहतर है.